Sunday, October 19, 2025

            सुशासन तिहार अंतर्गत 09 मई को पिपरिया में  समाधान शिविर

            Must read

              कोरबा 08  मई 2025/सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत जिले के विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी  जा रही है। इसी कड़ी में  9 मई  को विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम पिपरिया कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत पिपरिया, सिर्री, पोंड़ीकला, कुम्हारीदर्री, कोडगार, अमझर प, दुल्लापुर, जल्के और पनगंवा हेतु  शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article