Saturday, September 14, 2024

        अजब प्रेम की गजब कहानी ! एक ब्वायफ्रेंड के लिए 2 युवतियों में बाल खीचोंवल करते हुई मारपीट

        Must read

        सरगुजा।  जिले के पीजी कॉलेज के पास दो युवतियों में जमकर बाल खीचोंवल हो गई। एक ब्वायफ्रेंड को लेकर दोनों में बाल खीचोंवल  हुई है। इस बाल खीचोंवल का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

        जानकारी के मुताबिक गांधी नगर थाना क्षेत्र में पीजी कॉलेज के पास सड़क किनारे कुछ युवतियां खड़ी थीं। अचानक से उनमें से 2 के बीच बाल खीचोंवल शुरू हो गई। एक लड़की ने दूसरी के बाल पकड़कर खींचते हुए कहा कि, वह मेरा ब्वायफ्रेंड है। इसके बाद थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।

        एक युवती ने दूसरी युवती के बाल पकड़कर लगातार खींचे जा रही थी। उसकी टी-शर्ट खींच रही थी। इस बीच दो युवतियां और वहां मौजूद एक युवक उन्हें छुड़ाने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं मानतीं। बाल खीचोंवल और मारपीट करता देख वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। लोग उन्हें लड़ता हुआ देखते रहते हैं, लेकिन कोई छुड़ाने आगे नहीं आया। काफी देर हंगामा चलता रहा, फिर युवतियां वहां से चली गईं। दोनों पक्षों की ओर से किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अभी तक पुलिस के पास मारपीट को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।

        बताया गया कि एक युवती ने एक लड़के के साथ घूमते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। इसे देखकर दूसरी युवती आक्रोशित हो गई और दोपहर में दोनों पीजी कॉलेज के पास मिलीं, तो उनमें बाल खीचोंवल करते हुए मारपीट हो गई।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article