Saturday, July 27, 2024

    पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 156 गुम हुए मोबाइल लौटाए

    Must read

    मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के खिल उठे चेहरे-

    • वापस किया गए मोबाइलों की कीमत 25 लाख रुपए से अधिक

    कोरबा – पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा गुम हुए मोबाइल खोज कर मोबाइल मालिकों को वापस करने के निर्देश सायबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को दिए गए हैं। निर्देश के पालन में सायबर सेल कोरबा टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल को तकनीकी आधार पर लगातार खोजा जा रहा है. आज पुलिस अधीक्षक सभागार में संतोष सिंह द्वारा 156 नग गुम हुए मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित मोबाइल मालिकों के चेहरे की खुशियां देखते ही बन रहीं थी। मोबाइल मालिकों ने मोबाइल वापस पाकर कोरबा पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ दी थी किंतु कोरबा पुलिस के प्रयासों से उन्हें मोबाइल वापस प्राप्त हुआ है. इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

    कोरबा पुलिस सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोज की जा रही है. वर्ष 2022 में अब तक 500 से अधिक गुम मोबाइल खोजकर वापस किए जा चुके हैं।

    पुलिस अधीक्षक के रूप में संतोष सिंह के स्थापना के पश्चात पूर्व में 130 नग एवं 170 नग गुम मोबाइल वापस किए गए थे. आज 156 मोबाइल वापस किए गए।

    इस अवसर पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, आरक्षक डेमन ओगरे, रवि चौबे, वीरकेश्वर प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षक रेणु टोप्पो उपस्थित थे।

        More articles

        Latest article