Thursday, December 5, 2024

        2.5 लाख मतदाताओं से मिले स्वीप संगी

        Must read

        स्वीप संगी का आह्वान, करें सभी मतदान

        स्वीप समिति द्वारा किया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

        मनेन्द्रगढ़ 15/अप्रैल 2024/ जिला स्वीप टीम की अगुवाई में 233 ग्राम पंचायतों एवं 4 नगरीय निकायों में “स्वीप संगी“ बनकर ग्राम स्वीप समिति, स्व सहायता समूह एवं महिला एवं बाल विकास की महिलाएं ने मतदाताओं से मिलकर 85$ वरिष्ठ नागरिक मतदाता हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा की जानकारी दी एवं पोलिंग बूथों में की जा रही पानी, छांव, व्हीलचेयर, जैसी बुनियादी सुविधाओं के बारे में दीवार लेखन कर, रैली निकाल कर पारा, मुहल्ला, वार्ड, गांव में बताने का प्रयास किया।

        स्वीप समिति के द्वारा सार्वजनिक स्थलों में कार्यक्रम के माध्यम से तकरीबन 2.5 लाख मतदाताओं से मिलकर लोकसभा निर्वाचन 7 मई 2024 को निर्भीकता के साथ मताधिकार का सदुपयोग करने का आह्वान किया गया। 18 मार्च से निरंतर जगह-जगह मतदाता जागरूकता की अलख शासकीय अमलों के साथ साथ पेट्रोल पंप व्यवसायियों, युवाओं, सार्वजनिक ट्रांसपोर्टर, सी.एस.सी. संचालकों, के द्वारा मतदाता जागरूकता बैनर लगा कर किया जा रहा है। चाहे बस में सफर करने वाला व्यक्ति हो या मोटर कार में डीजल पेट्रोल लेने वाला व्यक्ति, अस्पताल में जाने वाला मरीज को भी पंजीयन पर्ची में लिखकर जिला प्रशासन लोकसभा निर्वाचन के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article