Sunday, September 8, 2024

        पशुक्रूरता मामले के दो फरार आरोपीयों को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

        Must read

        रायगढ़ 26 जुलाई। पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर लंबित मामलो के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें तमनार पुलिस द्वारा पशुक्रूरता मामले में फरार चल रहे दो आरोपी- फिलमन डुगडुग और अमित साहू निवासी सुंदरगढ़ ओड़िसा की गिरफ्तारी के लिए सुंदरगढ़ (ओड़िसा) में दबिश दिया गया और आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

        जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी 2024 की रात्रि दोनों आरोपी पिकअप वाहन में कृषक मवेशी ठुंस-ठूस कर भरे हुए थे जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था । मुखबीर सूचना पर रात्रि गस्त दौरान पेट्रोलिंग कर रहे तमनार पुलिस के कर्मचारी हमीरपुर बॉर्डर के पास पालीघाट की ओर से तेज रफ्तार आते हुए पिकअप वाहन को देख कर रोकने का इशारा किये । वाहन में बैठे 02 मवेशी तस्कर पुलिस की नाकेबंदी देखकर तेजी से वाहन आगे ले जाकर उतारकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए । पुलिस ने पिकअप वाहन में रखें 8 नग कृषक मवेशी कीमत करीब ₹40000 का मुक्त कराकर पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 14 एन-4473 की जप्ती की गई तथा वाहन चालक व एक अन्य आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 41/2024 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी तमनार द्वारा वाहन के डिटेल से आरोपियों की जानकारी ली गई जिसमें आरोपी फिलमन डुगडुग और अमित साहू निवासी सुंदरगढ़ ओड़िसा का पता चला ।अपराध कायम के बाद से दोनों आरोपी अपने सकुनत से फरार होकर लुक छिप रहे थे ।

        डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगाकर रखा गया था । कल मुखबिर द्वारा आरोपियों के गांव आने की सूचना पर तमनार पुलिस की टीम सुंदरगढ़ उड़ीसा जाकर दबिश दिया गया । दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें आज तमनार क्षेत्र में मुखबीर सूचना पर हिरासत में लिया गया, पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। आरोपी – (1) फिलमन डुगडुग पिता विलियम 35 साल जवरमुडा केराबेली थाना कुतरा सुंदरगढ़ उड़ीसा (2) अमित साहू पिता बिल्लू साहू उम्र 23 साल गालीगली थाना कुतरा जिला सुंदरगढ़ ओडिशा की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार, भूपेश राठिया, साइबर सेल के आरक्षक महेश पंडा और पुष्पेंद्र जाटवर की विशेष भूमिका रही है ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article