Wednesday, January 22, 2025

        राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शामिल होने टीम रवाना

        Must read

        कोरबा । जिले के खो-खो (जूनियर) बालक/बालिका की टीम राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 4 नवंबर को राजनंदगांव के लिए रवाना हुई। बालक/बालिका (जूनियर) वर्ग के टीम में कुल 24 खिलाड़ी शामिल है। कोरबा की टीम के कोच के रूप में दिनेश कुमार राठिया (वरिष्ठ खिलाड़ी) एवं मैनेजर साधना राजपूत शामिल हैं।
        खो-खो टीम के अच्छे प्रदर्शन एवं जिला का नाम रोशन करने के लिए जिले के सभी खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।बोगीशंकर राव (क्रीड़ाअधिकारी) दीनू पटेल (खेल अधिकारी) के.आर टंडन (सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी) राम कृपाल साहू, राजेश पांडे, अनूप राय, रविंद्र ध्रुव (क्रीड़ा अधिकारी) राजेश मिश्रा,जितेन्द्र सिंह राजपूत, लालबाबू चौधरी, शंकर सुवन गोपाल, मानस केसरवानी, आशा ठाकुर, दीपा नायर आदि में शुभकामनाएं दी।

        यह दसवीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका राजनांदगांव के छुरिया विकासखंड के गांव लालमेटा (नवोटोला) में आयोजित है, जो 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक चलेगी उक्त जानकारी विवेकानंद गोपाल ने दी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article