कोरबा। जिले के एनटीपीसी संयंत्र में डीजीएम (MGR) पद पर कार्यरत मनीष अग्रवाल के 11 वर्षीय सुपुत्र अर्जुन अग्रवाल जो कि डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के छात्र हैं को नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक ने अपने कार्यालय में स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना दी।

अर्जुन अग्रवाल को ये सम्मानित केबीसी जूनियर के इस सीजन में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाते हुए जिले का नाम रौशन करने के लिए प्रदान किया गया।

आपको बता दें कि केबीसी जूनियर का बहुप्रतीक्षित पहला एपिसोड सोमवार रात प्रसारित हुआ, जिसमें अर्जुन के असाधारण ज्ञान और तेज़ सोच की अमिताभ बच्चन ने भी जमकर सराहना की।अर्जुन ने अपने माता-पिता और छोटी बहन नैना के साथ वहां पहुंचे थे।
नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री पाठक ने कहा यह उपलब्धि न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि विद्यालय सहित जिले के लिए भी गर्व की बात है।अर्जुन का अद्वितीय सफलता की कहानी और भी विशेष बन जाती है, क्योंकि 11 वर्ष की आयु में कोरबा के एक छोटे से होनहार छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बताया शैक्षिक उपलब्धियों के अतिरिक्त, अर्जुन एक कुशल शतरंज खिलाड़ी भी हैं और बैडमिंटन खेलना पसंद करते हैं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। उनका पसंदीदा विषय विज्ञान है, और उन्हें नई अवधारणाओं को जानने और सीखने का गहरा उत्साह है।

यहां बताना और भी जरूरी है कि अर्जुन को 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने समझदारी से खेल छोड़ने का निर्णय लिया, जिससे उनकी 12 .5 लाख रुपए की जीत सुरक्षित रही।

अर्जुन के पिता मनीष DGM और माता नेहा अग्रवाल,जो कि गृहिणी ने अपने बेटे की सफलता पर CSP दर्री द्वारा किया गया सम्मानित को लेकर CSP दर्री तथा पूरा स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीजन के जूनियर KBC विजेता अर्जुन ने बताया पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुझे मुंबई में आयोजित ग्राउंड ऑडिशन के लिए चुना गया, जहां 540 प्रतिभागियों के बीच लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में मैंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिससे चयनकर्ताओं ने मुझे चुना और इस प्रकार से मुझे शो में भाग लेने का अवसर मिला।

CSP दर्री विमल कुमार पाठक द्वारा अर्जुन अग्रवाल को सम्मानित करने के दौरान अर्जुन के माता – पिता सहित CSP कार्यालय के स्टाफ व थाना दर्री के स्टाफ मौजूद थे।

न्यूज अग्रदूत परिवार की ओर से अर्जुन अग्रवाल एवं उनके माता – पिता को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना