Sunday, October 19, 2025

            दोस्त को चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

            Must read

              कोरबा।  प्रार्थी राकेश कुमार पटेल पिता अलगू राम पटेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम रेंकी बगैहापारा, थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.06.2025 को सायं 07ः30 बजे प्रार्थी राकेश इसके दोस्त आहत राहुल पटेल व आरोपी गोवर्धन कंवर के साथ रेंकी बगैहापारा तालाब की ओर गये थे और तीनों लोग तालाब के पचरी में बैठकर बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान राहुल पटेल और आरोपी गोवर्धन के मध्य वाद विवाद हो गया गोवर्धन कंवर ने मां बहन की गाली गलौज करने लगा, तब राकेश पटेल उन लोग के मध्य विवाद को देखकर समझाने लगा  राहुल ने गोवर्धन कंवर को गाली गलौच करने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते गोवर्धन अपने घर जा कर चाकू लेकर आ राहुल के गले में वार कर घायल कर दिया, राहुल स्वयं को बचाने लगा जिससे उसके बांए हाथ में चाकू लगा ,  गोवर्धन कंवर ने राहुल पटेल पर कई बार चाकू से वार किया जिससे राहुल के शरीर पर काफी चोंट आई व काफी खून भी निकला। राहुल के चिखने चिल्लाने पर गोवर्धन कंवर वहॉ से भाग गया। घटना को देख सुनकर आसपास के लोग आ गये  और ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गये। आरोपी गोवर्धन कंवर ने राहुल पटेल की हत्या करने की नियत से चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर घायल किया हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 94/2025 धारा 296, 351(2), 109 (1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया हालात वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया जिनके द्वारा आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। आरोपी घटना कारित करने के बाद से लगातार फरार रहकर लुकछुप रहा था।

              नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक ( भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 16.08.2025 को मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर कोरबी क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक चाकू को पेश करने पर  जप्त किया गया । आरोपी को आज दिनांक 16.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

              उपरोक्त कार्यवाही मे प्रभारी निरीक्षक एम. पाण्डेय , सउनि. विजय ,आर.प्रफुल, कलेश,गौतम, गौकरण का विशेष योगदान रहा ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article