Saturday, October 12, 2024

        वार्ड 51 में अवैध कब्जा का अंबार,कौन दे रहा संरक्षण,क्या ? प्रशासन ने दी है मौन सहमति

        Must read

        कोरबा।नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 51 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर में कबीर भवन के आस – पास रसूखदार लोगो द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर खरीदी – विक्री का काम धड़ल्ले से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक टाऊन एंड कंट्री के नक्शा के मुताबिक क्रेड़ा के लिए आरक्षित लगभग ढाई एकड़ जमीन में ये सब खेल चल रहा है।अवैध कब्जा कर गुजर बसर नहीं बल्कि खरीदी -विक्री का काम जोरो से चल रहा है।

        जानकारी के मुताबिक क्रेडा के लिए आरक्षित उक्त भूमि में से लगभग एक एकड़ जमीन को राजस्व विभाग द्वारा स्व: मथुरा प्रसाद अग्रवाल को फलदार पेड़ लगाने सशर्त 1982 में पट्टा दिया गया था।उनके देहांत के पश्चात उक्त भूमि पर कोई भी फलदार पेड़ नहीं है बल्कि उसी पट्टे के सहारे अन्नपूर्णा सुपर बाजार के संचालक गौरी शंकर अग्रवाल द्वारा उक्त भूमि पर बाउंड्रीवॉल कर अपने कब्जे में ले लिया गया है और उक्त भूमि पर सागौन के पेड़ लगा दिया गया है जिसे अब अवैध तरीके से काटा भी जा रहा है और शातिराना दिमाग लगाते हुए काटा गया पेड़ का सबूत मिटाने ठूंठ पर केमिकल डाला जा रहा है।
        ऐसा नहीं है वहां पर केवल गौरी शंकर ने ही अवैध कब्जा कर रखा हो इनके अलावा और भी 9-10 रसूखदार लोग बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर रखा है।लेकिन सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी कब्जा होने के बाद भी प्रशासन मुक दर्शक बनकर चुप बैठी है तो क्या अवैध कब्जा कराने में कहीं न कहीं प्रशासन ने मौन सहमति दी हुई है।

        बता दें कि अवैध कब्जा रोकने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 150 प्रतिशत के दर पर विस्थापन कराने कब्जाधारियों को कहा गया था बाबजूद किसी ने ऐसा नहीं कर शासन को करोड़ों का चूना लगा रहें।
        अब देखना ये होगा की प्रशासन इस बेसकीमती जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराती है या फिर मौन सहमति देकर इनके हौसले और बुलंद करती है।

        इस वार्ड क्रमांक 51 में और लगभग 80 एकड़ अवैध कब्जा किए जाने की खबर मिल रही है।जिसका खुलासा जानने के लिए बने रहें आपका अपना डिजिटल मीडिया न्यूज अग्रदूत के साथ

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article