Sunday, February 23, 2025

            त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : लुण्ड्रा एवं बतौली में तृतीय एवं अंतिम चरण का मतदान जारी

            Must read

            मतदाता लाइनबद्ध होकर कर रहे मतदान

            कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

            स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

            अंबिकापुर 23 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के बतौली एवं लुण्ड्रा ब्लॉक में तृतीय एवं अंतिम चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है। मतदाता लाइनबद्ध होकर मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान कर रहे है। 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
            कलेक्टर  विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने लुण्ड्रा एवं बतौली के प्राथमिक शाला बैगापारा, बेलकोटा, कुनकुरी कला , हाई स्कूल सेदम, मिडिल स्कूल झकरी पारा, बरगीडीह मतदान केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे मतदान प्रक्रियाओं का अवलोकन किया
            और मतदाताओं की संख्या, सुरक्षाव्यवस्था, रिजर्व दल, वाहन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 11 बजे तक की स्थिति में लुण्ड्रा ब्लॉक में 25.16 प्रतिशत, बतौली ब्लॉक में 36 प्रतिशत मतदान हो गया है।पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किए जा रहे हैं।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article