नई दिल्ली।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार देशभर के किसान कर रहे हैं। होली (Holi 2025) से पहले किसानों के खाते में 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त की रकम किसानों के खाते में आएगी। पीएम नरेंद्र मोदी कल बिहार के भागलपुर से देशभर के किसानों को 19वीं किस्त जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बिहार के भागलपुर से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए ट्रांसफर करेंगे। खासतौर पर गरीब किसानों को फायदा पहुंचाने के इरादे से शुरु की गई इस योजना की 19वीं किस्त से देशभर के करीब 9.8 करोड़ किसानों को 2000 रुपए मिलेंगे।