Friday, November 22, 2024

        जनदर्शन में आज 58 आवेदन प्राप्त हुए, निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

        Must read

        मनेन्द्रगढ़/ 06 फरवरी 2024 / कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

        आज जनदर्शन में ग्राम केल्हारी के कैलाश द्वारा शासकीय भूमि को नापित करने से जान से मारने की धमकी, ग्राम मनवारी निवासी राजान लाल द्वारा शासकीय स्टेट भंडार, मनेन्द्रगढ़ निवासी पूजा तोमर द्वारा मेरी भूमि से सटाकर अपना मकान निर्माण करने, ग्राम घोड़बंधा निवासी रंजीत सिंह द्वारा शासकीय भूमि में अवैध ईट भट्ठा निर्माण, ग्राम मनवारी निवासी बाबी द्वारा सरपंच (रामलखन), सचिव (रामसिंह) विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किये जाने, ग्राम मनवारी निवासी बाबी द्वारा आवेदक गणों को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस, ग्राम केल्हारी निवासी वंदना द्वारा सरपंच (उषा), सचिव (गंगाराम) के भ्रष्टाचार किये जाने, कैलाश, बाबी, कमलेश, बच्चेलाल, संतोष, हीरालाल, रामनारायण, बारेलाल, अमृतलाल, सुखराम, प्रेमिशला, फूलबाई, छोटेलाल, रामकुमार, सुरेश, नीरज, चंदलाल, बैसाखिया, मोहन, शोभित, संतोष, समारक, सुखलाल, बब्लू, दुखलाल, प्रकाश, सुखनंदन, अशोक, राधा, शुक्ला द्वारा वनाधिकार पट्टा, ग्राम पोंडी निवासी सुरेश पाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास को तोड़कर अनावेदक गण को लाभ पहचाने, ग्राम सेमरा निवासी श्याम लाल ठाकुर द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन लेने, ग्राम आमानाला निवासी फुलेश्वरी द्वारा परिवार सहायता राशि, ग्राम आमानाला निवासी फुलेश्वरी द्वारा विधवा पेंशन, ग्राम चिरमिरी निवासी विक्की द्वारा असंगठित कर्मकार प्रसूति योजना, ग्राम कछौड़ निवासी सौरव सिंह द्वारा चिकित्सकीय प्रमाण पत्र नवीनीकरण, ग्राम बौरीडांड निवासी सुंदरी बाई द्वारा भूमि पर सड़क निर्माण, ग्राम केल्हारी निवासी संतोष द्वारा भूमि मापित करने, ग्राम सिरौली निवासी जिला अध्यक्ष द्वारा भू-प्रबंधन योजना से मिला किसान पुस्तक का ऑनलाइन कराये जाने, ग्राम साल्ही निवासी धीरोज़ा द्वारा भूमि के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी सेवरी बाई द्वारा भूमि के संबंध में ,ग्राम मनवारी निवासी राजान लाल द्वारा केल्हारी में स्थित भूमि का पट्टा प्राप्त करने, ग्राम केल्हारी निवासी हेमबाई द्वारा राशन कार्ड, ग्राम केल्हारी निवासी गीता द्वारा राशन कार्ड, मनेन्द्रगढ़ निवासी रमेश बैगा द्वारा आवास बनाने के लिए जमीन, ग्राम बिछियाटोला निवासी शांति द्वारा गौठान के संबंध में, ग्राम चंवरीडांड निवासी रामेश्वर द्वारा भूमि के संबंध में, ग्राम पाराडोल निवासी राजकुमार द्वारा भूमि के संबंध में, ग्राम हस्तिनापुर निवासी अंतिम जांच रिपोर्ट दिलाने बावत, धीरोज़ा द्वारा घर तक खंभा लगाने संबंधी आवेदनों का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article