Sunday, October 19, 2025

            सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय पाली महोत्सव का होगा आयोजन

            Must read

                          चयन समिति गठित

              कोरबा 12 फरवरी 2025/जिले में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दो दिवसीय पाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 26 एवं 27 फरवरी को विकासखंड पाली के ग्राम केराझरिया में किया जायेगा। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित/ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार जो देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी गीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत एवं गायन के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति दे सकते हों, ऐसे कलाकारों से निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदनों (आवश्यक दस्वावेज/सीडी संलग्न सहित ) के चयन हेतु चयन समिति का गठन किया कलेक्टर  अजीत वसंत द्वारा किया गया है। जिसमें अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग मोबाइल नंबर 9479263731,मनोज कुमार अपर कलेक्टर मोबाइल नंबर 9098542007, सचिव श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मोबाइल नंबर 7869096888, रेणु प्रकाश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मोबाइल नंबर 9926422577, टी.पी. उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी मोबाइल नंबर 8305773677, रामकृपाल साहू सहायक खेल अधिकारी मोबाइल नंबर 9074668699 को सदस्य बनाया गया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article