Thursday, July 17, 2025

        हाई-प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश, 11 आरोपी गिरफ्तार

        Must read

          रायपुर राजधानी रायपुर में बड़े स्तर पर संचालित देह व्यापार के एक हाई-प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में चल रहे इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में विदेशी युवतियों को भी देह व्यापार में धकेला जा रहा था। इस मामले में एक वकील और अन्य आरोपियों की भूमिका सामने आई है।

          पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोकंटो ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और उनके रेट भेजते थे। इसके बाद ग्राहकों को लड़कियों से मिलवाया जाता था। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट में विदेशी युवतियों को भी शामिल किया जा रहा था।

          वकील ने 27,000 रुपये में बुलाई थी कॉल गर्ल

          मामला सामने तब आया जब 5-6 फरवरी की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना हुई। पुलिस ने कार सवार युवती और आरोपी से पूछताछ की। युवती ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और जुगल कुमार के बुलाने पर मुंबई से रायपुर आई थी। आरोपी भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) ने स्वीकार किया कि उसने जुगल कुमार से संपर्क कर युवती को बुलाया और इसके बदले 27,000 का भुगतान किया।

          मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

          जुगल कुमार घटना के बाद फरार हो गया था और पश्चिम बंगाल में छिपा था। रायपुर पुलिस की टीम ने उसे 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया है।

          गिरफ्तार आरोपियों की नाम व पता

          • रवि ठाकरे (55 वर्ष) – निवासी आर.डी.ए. कॉलोनी, रायपुर
          • जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29 वर्ष) – निवासी गुढ़ियारी, रायपुर
          • बृजेश साहा (35 वर्ष) – निवासी अंबिकापुर, हाल निवास रायपुर
          • मोहम्मद साजिद (28 वर्ष) – निवासी संतोषी नगर, रायपुर
          • दिनेश लिलवानी (30 वर्ष) – निवासी टिकरापारा
          • शेख इमरान (34 वर्ष) – निवासी टिकरापारा
          • अमित सोनी (28 वर्ष) – निवासी पुरानी बस्ती
          • रमेन्द्र पाठक (32 वर्ष) – निवासी डीडी नगर
          • शेख नूरूल हक (49 वर्ष) – निवासी टिकरापारा
          • दुर्गेश पनागर (25 वर्ष) – निवासी कवर्धा
          • जुगल कुमार राय (39 वर्ष) – निवासी पश्चिम बंगाल, हाल निवास रायपुर

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article