Sunday, September 8, 2024

        सीएसआर के तहत मैत्री महिला समिति एवं एनटीपीसी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

        Must read

        कोरबा।जिले के एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित विभागीय चिकित्सालय में सीएसआर के तहत मैत्री महिला समिति एवं विभागीय चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में आज नेत्र जांच शिविर का आयोजन एनटीपीसी संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक मधु एस,मैत्री महिला समिति के अध्यक्षा, सीएमएचओ डॉ .विनोद सहित अन्य अधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

        मुख्य महाप्रबंधक मधु एस ने मैत्री महिला समिति एवं चिकित्सालय के टीम को बधाई देते हुए कहा कि जन हित में आप लोगो के द्वारा की जा रही ये सराहनीय कार्य का जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है।मुझे विश्वास है आप लोगो की इस कार्य से निश्चित ही एनटीपीसी कोरबा का नाम और भी रोशन होगा।

        एनटीपीसी चिकित्सालय के  सीएमएचओ डॉ विनोद ने बताया सीएसआर के तहत इस नेत्र जांच शिविर का मैत्री महिला समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई है।इसमें आज क्षेत्र के लगभग 150 लोगो का परीक्षण किया गया है।उन्होंने मोतियाबिंद के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ये देखने में जितना आसान लगता है वास्तविकता इसका उल्टा है।नेत्र शरीर का अभिन्न अंग है,नेत्र के बिना जग अंधेरा है इसमें कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।उम्र के पड़ाव के साथ मोतियाबिंद अक्सर होता है।सीएमएचओ ने जन मानस से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के बुजुर्ग परिजनों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि समय पर सही इलाज हो सके।

        आपको बता दें कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के तहत क्षेत्र में अनेक जन हितैषी कार्य किए जाते हैं उनमें से नेत्र जांच शिविर भी एक जन हितैषी कार्य है जो की मैत्री महिला समिति एवं विभागीय चिकित्सालय के तत्वाधान में आयोजित की गई।

        इस शिविर में मुख्य रूप से एनटीपीसी संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग,सभी विभाग के अधिकारी – कर्मचारीगण, मैत्री महिला समिति के पदाधिकारी – सदस्यागण,विभागीय चिकित्सालय के सीएमएचओ,सभी डॉक्टर एवं नर्सगण सहित क्षेत्रीय पार्षदगण मौजूद थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article