Friday, November 22, 2024

        जिले के 233 गांवों में से 203 तक पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा का वैन

        Must read

        विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले के 1 लाख 23 हजार 481 लोगों ने लिया हिस्सा

        मनेंद्रगढ़/18 जनवरी 2024। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसम्बर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने के लिए हितग्राहियों से वर्चुअल माध्यम संवाद किया। वहीं राज्य नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के लिए जिलों से दोपहर 3 बजे रायुपर से जुड़े और उन्होंने राज्य के समस्त जिलों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को किसी सरकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाए बिना सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिला है। उन्होंने रेखांकित किया कि सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा, इसलिए लोग कहते हैं, मोदी की गारंटी का मतलब पूरी होने की गारंटी है। श्री मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पंचायतों ने विशेष समितियों का गठन किया है और विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन के स्वागत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों की भागीदारी की भी सराहना की और संतोष व्यक्त किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन देश के हर कोने तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा, “इससे उन क्षेत्रों के लोगों को भी सहायता मिलेगी जहां यह गारंटीशुदा वाहन अभी तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा, “मोदी के लिए वीआईपी वे लोग हैं जो निर्धन हैं, वंचित हैं और जिनके लिए सरकारी कार्यालयों के द्वार भी बंद थे।” उन्होंने इस बात पर बल दिया कि देश का प्रत्येक निर्धन व्यक्ति उनके लिए वीआईपी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ”देश की प्रत्येक मां, बहन और बेटी मेरे लिए वीआईपी हैं। देश का हर किसान मेरे लिए वीआईपी है। देश का हर युवा मेरे लिए वीआईपी है।“

        जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में कुल 233 ग्राम पंचायत है। जिसमें 203 गांवों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन पहुंच चुकी है। मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के 72 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर पूर्ण हो चुका है। अब तक जिले के तीनों विकासखण्ड मनेंद्रगढ़, भरतपुर तथा खड़गवां के आयोजित शिविर में 68952 पुरूष तथा 52944 महिलाओं तथा 1585 व्हीव्हीपीआईपी को मिलाकर लगभग 1 लाख 23 हजार 481 लोगों ने शिविर में अपनी सहभागिता निभाई है। जिले भर में आयोजित होने वाले शिविरों में अब तक 477 लोगों ने सुरक्षा बीमा का लाभ लिया, 425 लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्याति बीमा योजना से जुड़े, शिविर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर 47 हजार 569 लोगों ने अपनी जांच करायी, 13 हजार 713 लोगों ने टी.बी. की जांच कराया, 13 हजार 18 लोगों ने सिकलसेल की जांच करायी। 3 हजार 155 लोगों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदनों किया। 6 हजार 651 महिलाओं ने इन शिविर के माध्यम से पुरस्कार प्राप्त किया है। 5 हजार 932 छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से पुरस्कार जीता है। 3 हजार 356 स्थानीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त किया है।

        3 हजार 329 लोकल कलाकारों ने पुरस्कार प्राप्त किया है। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर सम्पन्न कराने के दौरान लगभग 1 लाख 5 हजार 723 ने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया। 193 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर अपनी सहभागिता निभाई है। शिविर में 196 ऐसे कृषक से पारस्परिक विचार व्यक्त किया गया जो प्राकृृतिक खेती बाड़ी करने के लिए सहमत हुए है। यह एक बड़ी उपब्धी भी है। रासायनिक खेती को बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए यह एक अच्छी पहल है। 26 ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस पाये गये।

        इनमें से 33 ग्राम पंचायतों को मॉडल ओडीएफ अभिनंदन पत्र वितरित किया गया। शिविर में 199 ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन किया गया, जो शत्-प्रतिशत भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण हो चुका है। 43 ग्राम पंचायतो में ड्रोन से खेतों में दवाई एवं लिक्विड यूरीया छिड़कावा की जानकारी दी गयी। विकसित भारत शिविर के दौरान 667 माई भारत वालेंटियर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया।

        शिविर के माध्यम से 3 हजार 714 हितग्राहियों ने तत्काल आयुष्मान कार्ड शिविर में ही बनवाये। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में लगभग 2 हजार 714 लोगों ने प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं से प्राप्त लाभ को लोगों के सामने साझा किया। 3 हजार 203 लोगों प्रधानमंत्री क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर टी-शर्ट, टोपी एवं बैच जीते हैं। ऐसे ग्राम पंचायतों में जीपीएस की संख्या 197 जहां प्रश्नोत्तरी रखी गई थी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article