Wednesday, September 11, 2024

        देवी गंगा,देवी गंगा लहर तुरंगा,हमर भोजली दाई के भीजे आठों अंगा…गीतों के साथ सिरली में हुआ भोजली का विसर्जन

        Must read

        कोरबा/हरदीबाजार।जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरली में भोजली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गांव के तालाब में भोजली विसर्जन किया गया। सभी ने छत्तीसगढ़ के परम्परा को निभाते हुए छत्तीसगढ़ी परिधान पहने हुए थे । जिसमें महिलाओं सहित छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल होकर लोकपर्व में अपना उत्साह दिखाया।

        वहीं सभी लोगों ने एक दुसरे को भोजली भेंट कर मितान और गिंया बदने की परंपरा निभाई। इस लोक पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।भोजली विसर्जन करने गांव का तालाब के पास पहुंचे। देवी गंगा,देवी गंगा लहर तुरंगा,हमर भोजली दाई के भीजे आठों अंगा…गीत गाते हुए चल रहे थे । यहां आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग भोजली देखने पहुंचे। ग्राम के बजरंग चौक,मानस चौक, स्कूल पारा सहित अलग – अलग मोहल्लों से भोजली विसर्जन किया ।

        गांव के तालाब में महिलाओं ने पूजा अर्चना कर देवी गंगा का जयकारा लगा भोजली विसर्जन किया। इस अवसर पर सरपंच सेवक राम मरावी,संपत गिर गोस्वामी,पंच राजकुमार पोर्ते, बीरबल पटेल,मनीराम पटेल,कोटवार बालकृष्ण, बैगा बीर सिंह,पंचराम पटेल,डॉ.जीवन लाल साहू, यशवंत साहू, दुर्गेश मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

        हरदीबाजार से दुर्गेश मरावी

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article