दस्तावेज नहीं होने पर ग्राम सभा के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
कोरबा 20 अगस्त 2024/ कलेक्टर अजीत वसन्त के निर्देश पर जिले में 31 अगस्त को वृहद शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिले के स्कूलों में अध्ययन करने वाले कक्षा 1 से 12 तक के आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों और पीवीटीजी अंतर्गत सभी पात्र परिवारों के सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव के आधार पर जाति प्रमाणपत्र बनाएं जाएंगे। जिला प्रशासन की इस पहल से जिले में लगभग 14 हजार से अधिक ऐसे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा,जिनके पास दस्तावेज नहीं है।