Sunday, April 20, 2025

        ग्राम लवईडीह के बरपारा के ग्रामीण मतदान को तैयार, प्रशासनिक टीम ने सुना ग्रामीणों का पक्ष

        Must read

          मताधिकार के महत्व को बताकर दिलाई मतदान की शपथ

          सरगुजा।अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत रेवापुर के आश्रित ग्राम लवईडीह के बरपारा में ग्रामीणों द्वारा नदी में पुल निर्माण, सहित विभिन्न मांगों को लेकर लोकसभा निर्वाचन में हिस्सा ना लिए जाने की सूचना संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ श्री आरएस सेंगर सहित स्थानीय प्रशासनिक टीम गांव पहुंची। यहां पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को सुना और जल्द से जल्द निराकरण किए जाने हेतु ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने भी मतदान के लिए सहमति दी। उन्होंने ग्रामीणों को मताधिकार के महत्व को बताया और ग्रामवासियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article