Monday, November 25, 2024

        वार्ड क्र. 31 को मिली 02 करोड़ 06 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

        Must read

        राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

        खरमोरा से दादर चौक तक बनेगी बी.टी.सड़क, होगा सामुदायिक भवन व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य भी

        कोरबा :- 29 दिसम्बर 2022,नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 31 के 02 करोड़ 06 लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात प्राप्त हुई है, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गुरूवार को इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया तथा कार्यो का शुभारंभ कराया। इन विकास कार्येा के तहत बी.टी. रोड का निर्माण, सामुदायिक भवन व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य भी शामिल हैं, सम्पन्न हुए भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

        नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 31 खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी से दादर चौक तक 01 करोड 86 लाख रूपये की लागत से बी.टी.रोड का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 31 में ही कुम्हार मोहल्ला दादरखुर्द में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से 13 लाख 09 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य तथा वार्ड क्र. 31 में तालाब से मुक्तिधाम तक 07 लाख 34 हजार रूपये की लागत से पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य सम्पन्न होना हैं। गुरूवार को दादर चौक में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन सभी विकास कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्यो का शुभाारंभ कराया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि नगर निगम केारबा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य संपादित हो रहे हैं, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के कार्यकाल से प्रारंभ हुए नगर विकास के कार्य विगत 08 सालों से लगातार जारी हैं। उन्होने कहा कि दादर क्षेत्र में दादर से रविशंकर नगर तक रोड का निर्माण, ढेलवाडीह रोड पूर्व में ही किए जा चुके हैं, यहॉं पर धान खरीदी केन्द्र खुलवाया गया, दादर चौक से भालूसटका रोड के लिए लगभग 02 करोड रूपये की निविदा की जा चुकी है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, यहॉं पर बिजली का सबस्टेशन स्थापित हुआ, दादर, खरमोरा जो पहले गांव की शक्ल में थे, आज सुविधाओं की दृष्टिकोण से शहर का रूप ले चुके हैं। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि यहॉं की जनता का आशीर्वाद मुझे निरंतर प्राप्त होता आया है, उनके इसी आशीर्वाद एवं स्नेह की बदौलत मैं कोरबा के विकास के लिए कुछ अच्छा करने के लिए अपने आपको सक्षम पा रहा हॅू। उन्होने आगे कहा कि व्यापक विकास कार्येा के साथ-साथ कोरबा में रह रहे विभिन्न समाजों के लिए भवनों का निर्माण किया जाना एक बड़ी उपलब्धि रही है, आज लगभग हर समाज के लिए भवनों का निर्माण कराया जा चुका है, अब उनके विस्तार का कार्य भी जारी है, सभी समाज के लिए अपने स्वयं के भवन हो, यह मेरा संकल्प था, जो अब पूरा हो चुका है, यदि किसी समाज का भवन निर्माण कार्य अभी शेष होगा, तो वह भी अवश्य पूरा किया जाएगा।

        सबके सुख-दुख के संगी है, राजस्व मंत्री

        इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हमेशा सबके सुख-दुख में साथ खडे़ रहे हैं, हम सबने सदैव देखा है कि वे कोरबा के प्रत्येक नागरिक को अपने परिवार का सदस्य मानते आएं हैं तथा जनता की समस्याओं को अपनी खुद की समस्या मानकर उनके त्वरित निराकरण का प्रयास उनके द्वारा सदैव किया गया है। उन्होने कहा कि जहॉं तक कोरबा के विकास का प्रश्न है तो राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निरंतर यहॉं के विकास के लिए, यहॉं की समस्याओं को दूर करने के लिए, निरंतर संघर्ष किया है, कोरबा के अधोसंरचनात्मक विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद आदि क्षेत्रों में भी बड़ी सौगाते दिलवाई हैं।

        विकास कार्यो हेतु आभार

        इस मौके पर वार्ड क्र. 31 की पार्षद अनिता यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे वार्ड को विकास कार्यो की बड़ी सौगात प्राप्त हुई है, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व महापौर राजकिशोर प्रसाद को धन्यवाद देती हॅू, उनके प्रति आभार प्रकट करती हॅूं।

        इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी व जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल के साथ-साथ मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, पार्षद अनिता यादव, एल्डरमेन आरिफ खान, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, पूर्व पार्षद सुकुंदी राम यादव, अरूण यादव, निगम के कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल, बिसाहू कुम्हार, संतोष थवाईत, मंगलू यादव, हरिराम पटेल, राजकुमार प्रजापति, उत्तरा देवी कुम्भकार, सीताराम लहरे, बद्रीप्रसाद कुम्हार, प्रभाती पटेल, लक्ष्मी गुप्ता, ननकी प्रजापति, पुनीबाई प्रजापति, इंदिरा प्रजापति, सहसराम राठिया, गजाधर प्रजापति, रामेश्वरी प्रजापति, सुनीता प्रजापति आदि के साथ काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article