कोरबा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय कोरबा में आयोजित को गई,बैठक के दौरान युवा मोर्चा द्वारा पूर्व में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों को समीक्षा की गई एवं आगामी दिनों के लिए कार्य योजना तैयार की गई, उपस्थित पदाधिकारियों ने युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं को अपने कार्य क्षेत्र में मजबूती से कार्य करने के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहते हुए केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने सहित राज्य की कांग्रेस सरकार की विपलताओं को गांव गांव तक पहुंचाने आग्रह किया है।
वही आगामी चुनाव में प्रदेश सरकार का बदल कर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन,रायगढ़ से आए मीडिया सह प्रभारी राजेश बेहरा, प्रदेश भाजयुमो कोषाध्यक्ष विकास झा, प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य विभूति कश्यप,भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी,महामंत्री नरेंद्र देवांगन,उपाध्यक्ष रंजु यादव, विवेक मारकंडे,दिव्यांश अग्निहोत्री,मंत्री दीक्षित देवांगन,राजा डिक्सेना, वैभव शर्मा, कन्या शक्ति संयोजिका प्रीति स्वर्णकार सहित जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष महामंत्री सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने जारी की है।