कोरबा।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित इंदिरा व्यवसायिक परिसर में शारदीय नवरात्रि पूरा आस्था के साथ विधि विधान से किया जा रहा है।
आज शनिवार को नवरात्रि का सप्तमी तिथि है और माता को सप्तमी तिथि में कालरात्रि स्वरूप में पूजा अर्चना किया गया।
कहा जाता है नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की विधिवत पूजा करने से मां अति प्रसन्न होती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां कालरात्रि भक्तों की काल से रक्षा करती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
मान्यता ये भी है कि मां कालरात्रि को गुड़ अतिप्रिय है। माता रानी को नवरात्रि के सातवें दिन गुड़ का भोग लगाना अत्यंत शुभ होता है।मां कालरात्रि को लाल रंग अतिप्रिय है। ऐसे में मां कालरात्रि की पूजा के दौरान लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है।