Wednesday, September 11, 2024

        सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज एवम अश्लील वीडियो कॉलिंग करने वाला मोबाइल धारक को किया गिरफ्तार

        Must read

        आरोपी द्वारा घटना घटित कर हो गया था फरार, 7 महीने बाद पकड़ने में थाना चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

        आरोपी के विरूद्ध धारा 509 (ख) भादवि के तहत की गई कार्यवाही

        महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, लगातार फरार चल रहे आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

        जांजगीर -चांपा। पीडिता के मोबाइल वॉट्स अप में अश्लील मैसेज, वीडियो कॉलिंग कर मोबाईल पर सेंड करने की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 606/2023 धारा 509 (ख) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        विवेचना दौरान मोबाइल धारक आरोपी का सायबर सेल जाजंगीर से जानकारी प्राप्त कर आरोपी राम खिलावन निवासी निवासी तुमान थाना उरगा जिला कोरबा को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना घटित कर जुर्म स्वीकार किया एंव घटना मे प्रयुक्त मोबाईल को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28.07.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

        उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. Dr. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा ASI B. S. लकड़ा प्रधान आर वीरेंद्र कुमार टंडन, महिला प्रधान आर सरस्वती जांगडे, आर खेमचरण, भूपेंद्र गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article