प्राप्त शिकायतों का निराकरण 3 दिवस पर उपार्जन एजेंसी द्वारा किया जायेगा
गरियाबंद 18 अक्टूबर 2023।जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन किया जायेगा। इस संबंध में जारी निर्देश के अनुसार धान एवं मक्का उपार्जन तथा कस्टम मीलिंग से संबंधित समस्याओं एवं कठिनाईयों का निराकरण करने के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष खाद्य विभाग के कॉल सेंटर नम्बर 1800-233-3663 है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07706-296344 है तथा नियंत्रण कक्ष जिला खाद्य कार्यालय का कक्ष क्रमांक 74 है। प्राप्त शिकायत का निराकरण 3 दिवस के भीतर में उपार्जन एजेंसी द्वारा राज्य एवं जिला स्तर पर किया जायेगा। नियंत्रण कक्ष स्थापित करने से धान उपार्जन के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में सुविधा होगी और उपार्जन के दौरान आने वाली समस्याओं, कठिनाईयों का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा।