Friday, November 22, 2024

        राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया कार्य का भूमिपूजन, गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के दिए निर्देश

        Must read

        निगम के डब्ल्यू.टी.प्लांट के पीछे सवा करोड़ रू. से होगा नाला निर्माण

        कोरबा :- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कल 9 नवंबर 2022 को नगर निगम केारबा के कोहड़िया स्थित जलउपचार संयंत्र के पीछे सवा करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नाला के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन करते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षदगण व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

        कोरबा शहर एवं निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बरसाती पानी एवं प्रतिदिन शहर से उत्सर्जित जल की सुनियोजित निकासी व जलभराव की समस्याओं के निदान की दिशा में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निर्मित कराए गए बडे़ नालों की अगली कड़ी में कोहड़िया स्थित जल उपचार संयंत्र के पीछे 01 करोड़ 20 लाख 19 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाला का निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है, आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए उक्त नाला निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया तथा कार्य प्रारंभ कर पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन करते हुए समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा शहर के विभिन्न स्थानों में बरसाती पानी के भराव व जल निकासी की समस्याएं थी, विगत 04-05 वर्षोें में शहर में बडे़ नालों का निर्माण कर इस बड़ी समस्या को दूर किया गया है। उन्होने कहा कि नगर निगम केारबा एक ओर जहॉं पानी, बिजली, सड़क, नाली, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी व सेवाओं की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बडे़ पैमाने पर वार्ड एवं बस्तियों में विकास व निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, इन वर्षो में पानी व बिजली सुविधा से संबंधित बड़ी समस्याओं का पूर्ण निदान निगम द्वारा किया गया है, जो निश्चित रूप से सराहनीय है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल आगे कहा कि महापौर, सभापति,एम.आई.सी.सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण नगर विकास के लिए अपने-अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें, मैं हर कदम पर सदैव उनके साथ हूॅं, हम सभी को मिलकर कोरबा को पूर्ण विकसित शहर बनाना है, नागरिकों की प्रत्येक समस्या का समाधान करना हैं।

        पानी निकासी की हुई उचित व्यवस्था

        इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसादने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निरंतर मार्गदर्शन में नगर निगम कोरबा द्वारा अन्य विकास कार्यो के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक बडे़ नालों का निर्माण कराया गया है तथा शहर से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जलभराव से मुक्ति मिली है। उन्होने कहा कि निगम द्वारा पावर हाउस रोड से डी.डी.एम.स्कूल तक, डी.डी.स्कूल से राताखार बाईपास रोड तक, राताखार बाईपास रोड से स्वीपर मोहल्ला तक, कोरबा कम्प्यूटर कालेज से क्रिश्चियन कब्रिस्तान तक, क्रिश्चियन कब्रिस्तान से मुड़ापार तालाब तक तथा शारदा विहार चिमनीभट्ठा आदि सहित अन्य क्षेत्रों में नालों का निर्माण कराया गया है।

        राजस्व मंत्री व महापौर का धन्यवाद :-पार्षद नरेंद्र देवांगन

        इस अवसर पर वार्ड पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि आज जिस नाले के निर्माण कार्य का भूमिपूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों किया गया है, उस नाले का निर्माण बहुत आवश्यक था, नाले के निर्माण से जलभराव की होने वाली समस्या का निदान होगा, जिसके लिए मैं राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल एवं महापौर श्री प्रसाद को धन्यवाद देता हॅूं तथा आभार प्रकट करता हूॅं। उन्होने अपने वार्ड की विकास संबंधी आवश्यकताओं के संबंध में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल व महापौर श्री प्रसाद को अवगत भी कराया।

        इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, सुखसागर निर्मलकर, वार्ड पार्षद नरेन्द्र देवांगन, पार्षद प्रेमचन्द्र गोलू, चन्द्रलोक सिंह, एल्डरमेन अभिनव तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ठाकुर, सुरेश सहगल, गिरधारी बरेठ, संजू अग्रवाल, मिथलेश यादव, जगदीश केंवट, कार्तिकराम साहू, दया साहू, आशीष द्विवेदी, कृष्णा द्विवेदी आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article