Saturday, November 2, 2024

      अग्निवीर में भर्ती के लिए वायु सेना के अधिकारी जिले के युवाओं को 14 और 15 दिसंबर को देंगे मार्गदर्शन

      Must read

      कोरबा :- 9 दिसंबर 2022,जिले के युवाओं को भारतीय वायु सेना में अग्निवीर में भर्ती के लिए वायु सेना के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। वायु सेना के अधिकारी 14 और 15 दिसंबर को युवाओं को स्कूल और कॉलेजों में भर्ती के लिए मार्गदर्शन देंगे।

      जिला रोजगार अधिकारी जे पी खांडे ने बताया कि वायु सेना के अधिकारी 14 दिसंबर को लाइवलीहुड कॉलेज में सुबह 11 से 01 बजे तक और इसी दिन शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल गुरसियां में दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक युवाओं को भर्ती के लिए मार्गदर्शन देंगे। 15 दिसंबर को वायु सेना के अधिकारी शासकीय मुकुटधर पाण्डेय कॉलेज कटघोरा में 11 से 01 बजे तक और इसी दिन शासकीय आईटीआई पाली में दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक मार्गदर्शन देंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने युवाओं से निर्धारित तिथि और संस्थानों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वायु सेना में भर्ती के लिए जरूरी मार्गदर्शन प्राप्त करने की अपील की है

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article