नगर निगम कोरबा में 44 लाख 23 हजार रू. की लागत से बनाया आश्रय स्थल
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से होगा संचालन
कोरबा :- 25 जनवरी 2023,नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहरी बेघरों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का मंगलवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधिवत लोकार्पण किया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
पं.दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा मिनीमाता गर्ल्स कालेज के पीछे एस.एल.आर.एम.सेंटर के समीप 44 लाख 23 हजार रूपये की लागत से शहरी बेघरों के लिए सर्वसुविधायुक्त आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण मंगलवार को प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किया गया, उन्होने फीता काटकर एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर आश्रय स्थल को शहरी आवासहीन लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया, उक्त आश्रय स्थल का संचालन छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा, आश्रय स्थल में शहरी आवासहीन गरीब, वृद्ध, कमजोर, विकलांग, महिला-पुरूष बच्चों को सर्वसुविधायुक्त रहने की व्यवस्था एवं आश्रय स्थल में भोजन की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त आश्रय स्थल में 04 बडे़ हाल, पर्याप्त संख्या में टायलेट, बाथरूम, किचन रूम, रिसेप्शन आदि का निर्माण कराया गया है तथा उक्त 50 सीटर आश्रय भवन में पलंग, गद्दे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सम्पूर्ण आश्रय भवन का भ्रमण कर अवलोकन किया तथा आश्रय स्थल में रहने हेतु पहुंचे बेघर, आश्रयविहीन लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनका उचित ध्यान रखने के संबंध में अधिकारियों व स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर भवन में रहने हेतु पहुंचे, इन नागरिकों को शाल भेंटकर उनका सम्मान किया गया, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट समाजसेवी कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्यामसुंदर सोनी ने भी उक्त समाजसेवी संस्था को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके समाज सेवी कार्यो के लिए संस्था की सराहना की। महापौर प्रसाद ने आश्रय भवन के आंतरिक विकास व व्यवस्थाओं हेतु महापौर मद से 02 लाख रूपये प्रदान किए जाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, फुलचंद सोनवानी, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, अनुज जायसवाल, रूप सिंह गोंड़, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन अभिनव तिवारी, आरिफ खान, कुसुम द्विवेदी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, द्रौपदी तिवारी, लक्ष्मी महंत, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्यगण, डॉ.प्रिंस जैन, संदीप सिंह, डॉ.शोभराज चंदानी, सतीश कुमार, अरूण त्रिपाठी, राणा मुखर्जी, प्रभजोत कौर, शीला सिंह, प्रतिभा सिंह, विकास पाठक, निगम के जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, एन.के.नाथ, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, योगेश राठौर, आकाश अग्रवाल, लीलाधर पटेल, संजू अग्रवाल, विजय जायसवाल, माधुरी ध्रुव, कुसुम डनसेना सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।