कोरबा :- एनटीपीसी परियोजना के प्रमुख बी रामचन्द्र राव से छत्तीसगढ़ ताईक्वोंडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन के खेलो के प्रति सकारात्मक सोच की तारीफ करते हुए कहा कि प्रबंधन के सहयोग से जिले में राज्य स्तरीय ताईक्वोंडो प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ है। इसके लिए प्रबंधन की पूरी टीम बधाई के पात्र है।
बता दें कि 18 छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022- 23 सब जूनियर ,जूनियर कैडेट’ एवं सीनियर बालक एवं बालिका प्रतियोगिता आयोजन कोरबा जिले के सीएसईबी जूनियर क्लब में किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों के 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एनटीपीसी के द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया गया था,प्रतियोगिता के सफलता पर छत्तीसगढ़ ताईक्वोंडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा की ओर से एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख बी रामचंद्र राव से मिल कर प्रतियोगिता का मोमिन्टो भेट किया एवं सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।