कोरबा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले में नालसा द्वारा संचालित मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 के तहत् लीगल सर्विस – मनोन्याय का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत ए.डी.आर. भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में 09 एवं 10 जनवरी, 2025 को दो दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में हारून सईद, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेंस कौंसल कोरबा, साईकोलाॅजिस्ट संजय कुमार तिवारी, सोशल वर्कर ताराचंद श्रीवास सहित पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वाॅलिण्टियर्स उपस्थित रहे। सचिव कु. डिम्पल ने बताया कि विधिक सेवा तक प्रत्येक नागरिक की पहुंच सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से नालसा द्वारा मानसिक बीमारी एवं बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 के तहत् प्रत्येक जिले में लीगल सर्विस यूनिट – मनोन्याय स्थापित है।
नालसा द्वारा संचालित मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 के तहत् कोरबा जिले में गठित लीगल सर्विस यूनिट – मनोन्याय में मान. एस. के. सोनी, सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी, प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्ष कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, साईकोलाजिस्ट, काउंसलर एवं एन.जी.ओ. (सोशल वर्कर), पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स शामिल है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ.ग.) द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के संबंध में नालसा के नियमानुसार कानूनी जागरूकता लाये जाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वाॅलिण्टियर्स द्वारा किया जावेगा। लीगल सर्विस यूनिट – मनोन्याय के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लक्ष्य निर्धारित कर मानसिक रूप से बीमार एवं बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उन्हें विधिक सेवा/सहायता प्रदाय किया जावेगा।
मनोचिकित्सक संजय कुमार तिवारी द्वारा मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों में पाए जाने वाले लक्षणों की विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया और विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया, हेल्थ केयर के विषय पर भी जानकारी दी गयी। मानसिक रोगी के लिए टोल फ्री नंबर 14416 की जानकारी दी गई।