Saturday, November 2, 2024

      अनुविभाग कटघोरा, पाली और पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत लंबित राजस्व प्रकरण एडीएम कटघोरा को आबंटित

      Must read

      कोरबा, 06 फरवरी 2023 :- अनुविभाग कटघोरा, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत तहसील कटघोरा, दर्री, दीपका, पाली, हरदीबाजार, पोड़ी-उपरोड़ा एवं पसान के अंतर्गत प्रस्तुत अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन राजस्व प्रकरणों का निराकरण न्यायालय एडीएम कटघोरा आबंटित किया गया है। इसके अलावा अनुविभाग कोरबा अंतर्गत तहसील कोरबा, करतला, बरपाली एवं अजगरबहार के तहत प्रस्तुत अपील पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण न्यायालय एडीएम कोरबा को आबंटित किया गया है। इस संबंध में लंबित प्रकरणों की सुनवाई के संबंध में सर्वसंबंधितों को सूचना जारी की गई है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article