कोरबा :- 19 दिसंबर 2022,प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी में राज्य के ऐसे वीर बालक-बालिकाएं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना अद्भूत वीरता का कार्य किया हो ऐसे बालक-बालिकाओं को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2022 में भी राज्य शौर्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र वांछित अभिलेखों एवं अनुशंसा के साथ 31 दिसंबर 2022 तक नामांकन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये गये हैं। पुरस्कार के लिए नामांकन आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा में प्रस्तुत किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन भी किया जा सकता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा ने बताया कि शौर्य कार्य की अवधि 01 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य होना चाहिए। राज्य शौर्य पुरस्कार अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरों की जान बचाने के लिए किए गए वीरता कार्य वाले बालक-बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा। अन्य योग्यताओं में घटना दिनांक को बालक-बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी तथा कलेक्टर द्वारा अनुशंसित होना आवश्यक है। साथ ही आवश्यक प्रमाण पत्रों में जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र, एफआईआर की प्रति तथा पुलिस डायरी एवं समाचार पत्रों की कतरनें जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ हो भी शामिल है। आवेदन के साथ बालक-बालिका के दो पासपोर्ट साइज वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ्स, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं चार अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो भी देना होगा। घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित भी जमा करना होगा।