Sunday, February 16, 2025

          पोस्टमास्टर से मांगे 60 हजार, पहली किस्त 37 हजार लेते सीबीआई ने दो अफसरों को पकड़ा

          Must read

          बलौदाबाजार,24 नवंबर 2024 सीबीआई ने डाक विभाग के ओवरसियर और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर को शनिवार को 37000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से मामला निपटाने के एवज में 60 हजार रुपए की डिमांड की थी।

          सीबीआई के अनुसार, बलौदाबाजार कार्यालय सब डिवीजन के ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर (एसडीआईपी) विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। आरोप था कि, कुछ त्रुटियां पाई गई हैं।

          डाक विभाग के दोनों अधिकारियों ने 60 हजार रिश्वत की रकम एकमुश्त नहीं तो किस्तों में देने पर सहमति जताई। पहली किस्त 40 हजार रुपए तय हुई। इसके साथ ही पूरे मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया। लेकिन वहीं, पोस्टमास्टर निर्जला मनहर ने 19 नवंबर को सीबीआई से शिकायत कर दी। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।

          इसके बाद 23 नवंबर को रिश्वत की पहली किस्त 37 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसर और दफ्तरों की भी तलाशी ली गई। जांच पूरी होने के बाद आज रविवार को दोनों को रायपुर स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article