Saturday, July 27, 2024

    सी.ई.ओ.जिला पंचायत ने अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वे कार्य का किया निरीक्षण

    Must read

    10 नवंबर के पूर्व सर्वे कर एण्ट्री करने के दिए निर्देश

    गावों में प्रतिदिन मुनादी कराने के भी दिये निर्देश

    कोरबा :- नूतन सिंह कंवर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत बरपाली में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के डोर टू डोर कराये जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम सचिव/पर्यवेक्षक को निर्देश दिये कि 10 नवम्बर के पूर्व सर्वे करके ऑनलाईन एंट्री पूर्ण कर ली जाये। श्री कंवर ने निर्देश दिये कि अन्य पिछड़ा वर्ग का कोई भी व्यक्ति पंजीयन के लिए ना छूटे इसीलिए सघन अभियान चला कर डोर टू डोर सर्वे करें। उन्होने कहा कि सर्वे कार्य के लक्ष्य को पूर्ण करने लिए गावों में प्रतिदिन मुनादी कराई जाये। सर्वे करने के उपरांत सी जी क्यू डी सी पोर्टल में ऑनलाईन एण्ट्री 10 नवम्बर के पूर्व ही कर ली जाये। सीईओ श्री कंवर ने इस दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा कर जानकारी ली कि उनका नाम अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण में शामिल हुआ या नहीं। उन्होने ग्रामीणों को सर्वेक्षण के महत्व को भी बताया। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं कमजोर वर्ग के शेष व्यक्तियों का सर्वे कर एण्ट्री हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सघन सर्वेक्षण कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जारी किये हैं। सर्वे हेतु ग्राम सचिव को नोडल बनाया गया है। इस दौरान जूली तिर्की उपसंचालक पंचायत, लक्ष्मीकांत साहू संकाय सदस्य जिला पंचायत आदि उपस्थित थे।

        More articles

        Latest article