Saturday, July 27, 2024

    छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

    Must read


    छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

    राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

    कोरबा :- 27 सितम्बर 2022,कोरबा में 22 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ हुआ। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा शहर स्थित सीएसईबी फुटबॉल मैदान में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन कर राज्य भर से आये प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

    प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 सितम्बर तक कोरबा में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्य भर के 14 से 19 वर्ष के स्कूली बच्चे टेनिस क्रिकेट, किक बॉक्सिंग, फुटबॉली, गतका खेल में भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान, आम जनता एवं युवाओं के लिए लगातार हितकारी काम किया जा रहा है। बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्कूली बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल कर राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बच्चे अलग-अलग विधाओं में भाग ले रहे है। उद्घाटन समारोह में नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, कलेक्टर श्री संजीव झा, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर एवं नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज सहित नागरिकगण मौजूद रहे।

        More articles

        Latest article