जांजगीर-चांपा 07 अगस्त 2024/ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में वर्तमान दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित सदस्य, आवेदक को भृत्य के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जानी है। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित दावा आपत्ति 13 अगस्त 2024 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में आमंत्रित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्व.चितरंजन कटकवार सहा. ग्रेड-02. शा.उ.मा.वि. सरखों के पुत्र प्रभांशु कटकवार, स्व.परदेशी राम यादव व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. नवागढ़ के पुत्र रविन्द्र कुमार एवं स्व.कृष्ण कुमार सिंह प्रधान पाठक, शा. उत्कृ.प्रा.शा. टिकरापारा दुरपा की पुत्री ज्योति सिंह की अनुकंपा नियुक्ति किया जाना है। अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में किसी को आपत्ति हो तो 13 अगस्त 2024 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के बाद दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।