Friday, September 20, 2024

        जिले में किया गया संकुल स्तरीय  पालक शिक्षक मेगा बैठक

        Must read


        विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए पालक-शिक्षक मेगा बैठक


        विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास और आत्म कौशल के लिए शिक्षक व पालक की महती भूमिका

        एमसीबी/06 अगस्त 2024/ स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार में जिले के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु मंगलवार 06 अगस्त को जिले के सभी 97 संकुलों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक पालक-शिक्षक का मेगा बैठक आयोजन किया गया है।


        जिले के समस्त 97 संकुलों में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक में विद्यार्थियों के विकास हेतु कार्यक्रम के सफल सम्पादन को लेकर महत्वपूर्ण 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसके अंतर्गत मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु व कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिले के तीनों विकास खण्ड मनेंद्रगढ़, खड़गवां, तथा भरतपुर एवं नगर पालिका निगम चिरमिरी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत खोंगापानी, नई लेदरी, झगराखाड़ तथा जनकपुर में पालक-शिक्षकों का मेगा बैठक का आयोजन किया गया। मनेंद्रगढ़ के पाराडोल, बुंदेली,नई लेदरी,खोगापानी, झगराखाड़, लालपुर, चनवारीडांड के विभिन्न संकुलों में पालक शिक्षक का मेगा बैठक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन व निरीक्षण के लिए विभागीय जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी थी। पालक-शिक्षक मेगा बैठक में सभी पालकों एवं एसएमसी, एसएमडीसी के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं काउंसलर, शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिक, डॉक्टरों के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्प लिया गया।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article