Wednesday, September 11, 2024

        पालक शिक्षक मेगा बैठक में बच्चों विकास के लिए 12 बिंदुओं की गयी चर्चा

        Must read


        एमसीबी/06 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर आज जिले के सभी संकुल केंद्रों में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा का आयोजन किया गया है। पालक शिक्षक मेगा बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की संपूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराना और बच्चों को प्रेरणा व उचित मार्गदर्शन प्रदान करना, पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की संभावनाओं को तलासने के उद्देश्य से पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।

        विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत पसौरी संकुल केंद्र पसौरी में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। मेगा बैठक में मंडल संजयोक संजय श्रीवास्तव का निरीक्षणकर्ता के रूप में आगमन हुआ। बैठक में जनप्रतिनिधि मण्डल उपाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा एवं माध्यमिक शाला पसौरी के एस.एम.सी. के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भी शामिल हुये। 16 स्कूलों से आये हुये शिक्षक, पालक व बच्चों का स्वागत किया गया एवं 12 बिंदुओं पर बारी-बारी शिक्षकों के द्वारा चर्चा किया गया। पालक शिक्षक मेगा बैठक के सफल सम्पादन को लेकर महत्वपूर्ण 12 बिंदु जिसके अंतर्गत मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु व कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article