Friday, November 22, 2024

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर व्यक्त किया आभार

        Must read

        निर्वाचन में शामिल अधिकारी- कर्मचारियों सहित मीडियाकर्मियों का भी जताया आभार

        लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत लागू आदर्श आचरण संहिता हुई शिथिल

        गरियाबंद 08 जून 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न पूर्वक संपन्न होने पर निर्वाचन कार्य संपादित कराने में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, पुलिस बल के जवानों सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही निर्वाचन से जुड़े सभी जानकारियों को आमजनों तक पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का भी अभार जताया है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 16 मार्च 2024 से देशभर में लागू आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होते ही शिथिल हो गई है। 06 जून को इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से आवश्यक आदेश भी जारी हो गये है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में दूसरे चरण अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान हुआ तथा 04 जून को मतगणना सम्पन्न हुई। जिले में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ 26 अप्रैल को मतदान संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया। वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया। जिले के नागरिकों ने पूरे सहयोग के साथ निर्वाचन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। नए मतदाताओं ने भी पहले बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। वरिष्ठ नागरिकों, युवा मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों ने भी मतदान किया। इसी प्रकार 04 जून को मतगणना प्रक्रिया में भी अधिकारी -कर्मचारियों ने निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतगणना सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में योगदान दिया।
        जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने निर्वाचन सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिये सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी। विशेषरूप से निर्वाचन शाखा, सभी नोडल अधिकारी, सुरक्षा में लगे सभी अधिकारी, स्वीप कार्यक्रम के तहत समन्वय के साथ कार्यक्रम संचालित करने वाले विभागों का भी अच्छा योगदान रहा। जिससे जिले में वोटर टर्नआउट में बढ़ोतरी हुई। जो कि जिले के लिए बड़ी उपलब्धि रही। निर्वाचन के दौरान कोई भी लॉ एण्ड आर्डर संबंधी घटना नहीं हुई जिसके के लिए राजस्व अधिकारीगण के साथ पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों का भी सक्रिय योगदान रहा। इसी प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन संबंधी तकनीकी कार्यो के लिए तकनीकी टीम का भी विशेष योगदान रहा। कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिए सबका आभार जताया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article