Thursday, January 9, 2025

        आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं को बाजिव दाम पर मिलेगी रेत, नहीं रहेगी रेत की किल्लत

        Must read

        निगम ने मंगलवार से प्रारंभ की चारपारा रेत खदान, प्रतिदिन औसतन 150 ट्रेक्टर ट्राली रेत हो रहा परिवहन

        कोरबा 08 जनवरी 2025। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा मंगलवार 07 जनवरी से चारपारा रेत खदान प्रारंभ कर दी गई है, अब आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं को बाजिव दाम पर रेत उपलब्ध होगी, वहीं रेत की किल्लत भी खत्म होगी। आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमानुसार रेत रायल्टी की रसीद जारी करते हुए रेत खदान का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराएं।
        यहॉं उल्लेखनीय है कि काफी समय से नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत एक भी रेत खदान संचालित नहीं थी, रेत की किल्लत थी तथा आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं को रेत की कमी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, दूरदराज क्षेत्रों से रेत की आपूर्ति हो रही थी, जिसके लिए आमनागरिकों व निर्माणकर्ताओं को रेत का बहुत अधिक दाम देना पड़ रहा था। आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं व रेत के जरूरतमंदां को सुगम रूप से रेत की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने निगम की देखरेख में तत्काल रेत खदान शुरू करने एवं इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए थे। निगम द्वारा मंगलवार 07 जनवरी से चारपारा रेत खदान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेत खदान में 24 घंटे गार्ड की तैनाती, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरियर तथा स्टाफ रूम संबंधी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कराएं एवं नियमानुसार रेत रायल्टी की रसीद जारी करते हुए रेत खदान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें।

        501 रूपया प्रति ट्रेक्टर ट्राली रेत रायल्टी

        निगम के राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि चारपारा रेत खदान में 501 रूपये प्रति ट्रेक्टर ट्राली रेत रायल्टी की पर्ची रेत परिवहनकर्ताओं को काटी जा रही है। उन्होने बताया कि रेत खदान प्रारंभ करने के प्रथम दिवस मंगलवार को लगभग 150 ट्रेक्टर ट्राली रेत का परिवहन उक्त रेत खदान से किया गया है। उन्होने बताया कि आज दूसरे दिन बुधवार को भी 140 ट्रेक्टर ट्राली रेत चारपारा रेत खदान से परिवहन हुई है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article