Tuesday, June 24, 2025

            पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचक नामावलियों के मुद्रण हेतु निविदाएं आमंत्रित

            Must read

              एमसीबी/18 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला- मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर में आगामी पंचायत आम चुनावों के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं। ये निविदाएं रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जा सकती हैं।
              निविदा फार्म की कीमत 100/- रुपये निर्धारित की गई है। इच्छुक निविदाकार इसे किसी भी कार्यदिवस में कार्यालयीन समय के दौरान स्थानीय निर्वाचन शाखा, कलेक्ट्रेट एमसीबी से प्राप्त कर सकते हैं। भरी हुई निविदाएं 30 सितंबर 2024 को अपराह्न 1:00 बजे तक जमा की जा सकती हैं। उसी दिन 30 सितंबर 2024 को अपराह्न 4:00 बजे निविदाएं खोली जाएंगी। निविदाकार या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि इस प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकते हैं।
              निविदाएं लेजर प्रिंट और डिजिटल प्रिंट सहित कागज सहित दरों के लिए मंगाई जा रही हैं। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन से संपर्क कर सकते हैं।

                    More articles

                    - Advertisement -

                            Latest article