कोरबा :- भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा की जिला कार्यसमिति बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई ।
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में विगत कार्यसमिति से आज तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना बनाई गई ।
जिला संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल, जिला संगठनसह प्रभारी गोपाल साहू एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया के आगामी कार्यक्रमों में जी जान से जुट जाएं । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि संकल्पित होकर कार्य करें, प्रदेश की जनता भूपेश बघेल की सरकार से ऊब चुकी है और आगामी चुनाव का इंतजार कर रही है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं कि अब जिम्मेदारी बनती है की प्रत्येक बूथ पर जाकर जनहित से जुड़े मुद्दों को समझें और लोगों के हित के लिए आंदोलन करें ।
इस महत्त्वपूर्ण बैठक में जिला संगठन प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल, जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, विधायक रामपुर ननकी राम कंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, सरगुजा संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह, पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी बृजेंद्र शुक्ला, रामपुर विधानसभा प्रभारी कैलाश साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य जोगेश लांबा, प्रदेश सह संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ पवन गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पांडे, महामंत्री द्वय संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया एवं अपेक्षित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।