Saturday, July 27, 2024

    ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस

    Must read

    नागरिकों को मनरेगा के बारे में किया गया जागरूक

    कोरबा :- 07 दिसंबर 2022,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के विषय में ग्रामीण श्रमिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में बुधवार को रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में मनरेगा की विशेषताएं, श्रमिकों के अधिकार, काम की मांग, मातृत्व भत्ता योजना आदि के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा द्वारा कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सर्व जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर ग्रामीणों के लिए जागरूकता गतिविधि के रूप में रोजगार दिवस आयोजित किये जाएं। जिसके परिपालन में आज ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाये गये।

    ग्राम पंचायत रजगामार में आयोजित रोजगार दिवस में मनरेगा कोरबा के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश यादव ने ग्रामीणों को मनरेगा के तहत हितग्राही मूलक सामुदायिक कार्य अभिसरण के कार्य, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों की जानकारी देकर मनरेगा के तहत रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। तकनीकी सहायक प्रीति तिवारी ने श्रमिकों के अधिकार, श्रमिकों को कार्य स्थल पर मिलने वाली सुविधाएं- छाया घर, झुला, पेयजल, शिकायत निवारण प्रणाली, मातृत्व भत्ता योजना आदि की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रजगामार में 44 श्रमिकों ने मनरेगा के डबरी निर्माण, भूमि सुधार आदि कार्यों में कार्य करने के लिए मांग पत्र भरे। ग्राम पंचायत मदनपुर कुटेशरनगोई, कसईपाली, नोनबिर्रा, सतरेंगा, तिलईडांड, अमझरा, भुलसीडीह आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण श्रमिक उपस्थित रहे।

        More articles

        Latest article