Thursday, September 19, 2024

        सीपेट स्याहीमुडी मे डिप्लोमा पाठ्यक्रम मे प्रवेश हेतु जिले के छात्रों हेतु सुनहरा अवसर

        Must read

        इच्छुक आवेदक 25 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

        कोरबा 22 जुलाई 2024/ सीपेट कोरबा मे संचालित पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी कोर्स में जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के रहने वाले 10 मेधावी छात्रों का चयन किया जाना है। उक्त पाठ्यक्रम के पूर्ण अवधि हेतु छात्रों के शिक्षण शुल्क, हॉस्टल तथा मेस शुल्क का वहन जिला प्रशासन द्वारा  किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 25 जुलाई 2024 शाम 05 बजे तक दस्तावेज़ सहित लाईवलीहुड कॉलेज, आईटीआई रामपुर परिसर, रोजगार कार्यालय के पीछे, कोरबा पिन 495677 मे उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश हेतु सीटों की संख्या सीमित है। इस हेतु अधिक छात्र होने पर मेरिट सूची एवं कोरबा जिले हेतु निर्धारित आरक्षण रोस्टर के अनुसार छात्रों का चयन किया जाएगा।
        प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्स की जानकारी, न्यूनतम योग्यता एवं आरक्षण रोस्टर अनुसार 10 रिक्त सीटो में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 04, अनुसूचित जाति के लिए 01, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 01 एवं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 04 सीट शामिल है। अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही ऐसे आवेदक जिनके माता या पिता किसी भी प्रकार की शासकीय सेवा मे हैं, वे छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं होंगे। इस आशय का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ आवेदक को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए  अरुणेन्द्र कुमार मिश्रा प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज मोबाइल नंबर 9589583878 पर संपर्क किया जा सकता है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article