Saturday, July 27, 2024

    नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की हैट्रिक ताजपोशी

    Must read

    नैशनल पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की हैट्रिक ताजपोशी

    रायपुर :- असम के गुवाहाटी में नैशनल पावर लिफ़्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने लगातार तीसरी बार चैम्पियनशिप पर क़ब्ज़ा जमाया । चैम्पियनशिप में पुरुष सब- जूनियर के 10, जूनियर के 16, सीनियर के 10, मास्टर-1 के 6 , मास्टर -2 के 4, मास्टर-3 के 2, महिला सब-जूनियर खिलाड़ी के 13 ,सीनियर के 4 मास्टर-3 के 4 और मास्टर-2 के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया।सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज़्यादा संख्या में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंज़ मेडल प्राप्त किया । इस तरह टीम ने चैम्पियनशिप का ताज अपने नाम कर लिया ।
    छत्तीसगढ़ पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन के महासचिव उदल कुमार वाल्मीकि, कोरबा जिम एसोसिएशन एवं कोरबा पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन के सचिव मधुर साहू, संयुक्त सचिव दीपक सिदार , कोषाअध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम आयोजन का सराहना किया । आयोजित कार्यक्रम में निर्णायकगन द्वारा सब-जूनियर केटेगिरी में इलियाज गोल्ड मेडल और स्ट्रोंग मेन से नवाज़े गए ।जूनियर केटेगिरी में अश्वनी कँवर 69 कि.ग्रा. वेट केटेगिरी में सिल्वर , सीनियर केटेगिरी में दिनेश कँवर 62 कि.ग्रा. वेट केटेगिरी में गोल्ड , सीनियर केटेगिरी में अमित कुमार गुप्ता ने 55 कि.ग्रा. वेट केटेगिरी में सिल्वर मेडल , मास्टर-2 सुरेश कुमार अनंत ने गोल्ड , मास्टर -1 रामबहादुर सोनी ने सिल्वर ,सीनियर दीपक पटेल ने गोल्ड प्राप्त करके कोरबा ज़िला का नाम रोशन किया।
    सचिव मधुर साहू कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल उप सचिव दीपक सिदार ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

        More articles

        Latest article