Saturday, July 27, 2024

    छत्तीसगढ में प्रधानमंत्री आवास छिनने का काम कोई किया है ,तो ओ भूपेश बघेल है, कांग्रेस पार्टी है – बृजमोहन अग्रवाल

    Must read

    सड़क पर उतर कर जनता कह रही भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास दोननकी राम कंवर

    आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास मोर अधिकार अभियान अंतर्गत किया गया तहसील का घेराव

    कोरबा :जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मोर आवास-मोर अधिकार अभियान को लेकर भाजपाइयों ने तहसील का घेराव किया जिसे आम जनता सहित हितग्राहियों का भारी समर्थन मिला। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अपने हक की मांग करते हुए कहा कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास हमें दो, यह हमारा अधिकार है।

    करतला में पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज में गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों के सिर से उनकी छत छीन के अपना घर भर रही है। ये प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय, अत्याचार है। श्री अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का संकल्प लिया, परंतु प्रदेश की लूटेरी भूपेश बघेल सरकार की हठधर्मिता और प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश नहीं देने के कारण राज्य के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। राज्य के वंचित हितग्राहियों को उनका आवास मिलने तक भारतीय जनता पार्टी वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी। श्री कैलाश साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता के कारण कोरबा जिले के बहुत से ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास से ग्रामीण वंचित है |

    भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने रामपुर विधानसभा स्तरीय मोर आवास मोर अधीकार अभियान का नेतृत्व करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री गरीबों को आवास आवंटित नहीं कर सकते, ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपने आर्थिक माॅडल का ढोल पीटते रहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी कच्चे मकान पक्के मकान में बदल जाएं और आवासहीनों को सिर ढंकने आवास मिल जाये। हमें उनके सपनों को पूरा करना है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इनके सपने को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि सड़क पर उतर कर जनता कह रही है कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास दो। प्रधानमंत्री आवास हमारा अधिकार है।

    रामपुर विधानसभा प्रभारी कैलाश साहु ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगभग 7 लाख 80 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए। प्रत्येक गांव में 60 से लेकर 100 तक आवास का निर्माण हुआ। जब से यह सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास बनना बंद हो गया है। आवास न बना पाने के कारण टी एस सिंहदेव जी इस्तीफा दे देते हैं परंतु भूपेश बघेल के कानों में जूं नहीं रेंगती है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल जी प्रदेश के गरीब जनता अपने आशियाने के लिए आपका महल ध्वस्त कर देगी

    आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास मोर अधिकार अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ,सह प्रभारी गोपाल साहू, जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह, रामपुर विधान सभा प्रभारी कैलाश साहू , भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, जिला उपाध्यक्ष अकास सक्सेना,प्रफुल्ल तिवारी, जिला मंत्री रेणुका राठिया, जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर करतला मंडल के अध्यक्ष नटवर शर्मा प्रदीप पटेल, कुल सिंह कंवर, लक्ष्मी श्रीवास , धन सिंह कंवर , श्याम लाल मरावी, किशन अग्रवाल, कुदमुरा मंडल महामंत्री हेमू झरिया, राजू गुप्ता, सुशील राय ,नागेंद ठाकुर रायपुर आईटी सेल रामपुर विधान सभा प्रभारी पवन मैत्री जान सिंह मंडल उपाध्यक्ष विनय राठिया , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशन साव, त्रिभुवन प्रजापति धनंजय चौहान, अजय कंवर, विनय राठिया, पीलाबाबू, उनके पदाधिकारी समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे |

        More articles

        Latest article