Thursday, December 5, 2024

        उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को आई जी बिलासपुर ने किया सम्मानित

        Must read

        बिलासपुर/कोरबा :- 10 फरवरी 2023/ पुलिस रेंज मुख्यालय बिलासपुर के सभागृह में आई जी बिलासपुर बंद्री नारायण मीणा के द्वारा समीक्षा बैठक की गयी।

        समीक्षा बैठक में रेंज के सभी 08 जिले बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ति,सारंगगढ़-बिलाईगढ़ एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

        बैठक मे आई जी द्वारा पुलिसिंग मे कसावट, आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधों के नकेल कसने,अपराधियों मे डर का माहौल, विवेचना मे गंभीरता, असामाजिक तत्व, जुआ-सट्टा, NDPS एवं आर्म्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। आई जी बिलासपुर द्वारा रेंज के प्रत्येक जिलों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 अधिकारी/कर्मचारी को सम्मानित किया गया। जिसमे आई जी बिलासपुर बंद्री नारायण मीणा एवं कोरबा SP उदय किरण द्वारा जिला कोरबा से कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर एवं आरक्षक ओम प्रकाश निराला को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं आगे भी अच्छी पुलिसिंग कार्य करने की मार्गदर्शन करते हुए बधाई दिया एवं उज्वल भविष्य कामना की।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article