Saturday, July 27, 2024

    कोरबा भी अब खेलों में आगे बढ़ रहा है :- राजस्व मंत्री

    Must read


    कोरबा बना चैंपियन सरगुजा बना उप चैपियन


    कोरबा– 18वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन सीएसईबी जूनियर क्लब कोरबा में 28 से 30 जनवरी तक किया गया। जिसमें समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

    अपने उद्बोधन में उन्होंने आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई ऒर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरबा जिले को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करने की मेजबानी आपके द्वारा दी गई है उसके लिए मैं कोरबा जिले की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं।
    साथ ही प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी जो कि आगामी होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं उन सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देता हू ।

    उन्होंने आगे कहा कोरबा जिले में बहुत तेजी से खेलों का विकास हो रहा है यहां पर विभिन्न खेलों के राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो रही हैं जिससे कोरबा में खेलों का माहौल बन रहा है निश्चित ही आने वाले समय में कोरबा जिले में अंतरराष्ट्रीय ओर ओलंपिक खेल के खिलाड़ी जल्द नजर आएंगे डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डिस्टिक ताइक्वांडो एसोसिएशन को बहुत-बहुत बधाई । इस अवसर पर मंच में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी, कोषाध्यक्ष महेश दास, जिला डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल मौजूद थे। मंच का संचालन मंजूषा नायर ने किया।

    इन्होंने बनाया प्रतियोगिता को सफल

    चीटिंग ताइक्वांडो एसोसिएशन सचिव लोकेश राठोर संजीत राय रेफरी राकेश कौशल, संतोष निर्मलकर, कुंजला जायसवाल, अनिल छत्रिय ,अखिलेश् कैवर्त, एजाज हुसैन आनंद कुमार कृष्ण देव संजय भारद्वाज ललित जोगे भीषम कुमार ,रामकिशन, मोनिका, नीलम मेहरा, गोरुलाल मांझी ,दुर्गेश मांझी, अशोक यादव आशु साहू।
    राजधानी रायपुर,न्याय ध्यानी बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया,पेंड्रा गौरेला मरवाही, शक्ति ,जांजगीर चांपा, बलौदा बाजार भाटापारा सहित 17 जिलों से 550 खिलाड़ी अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

    जिले रहे चैंपियन

    सब जूनियर में कोरबा विजेता जशपुर उप विजेता, केडेट में कोरबा विजेता सरगुजा उप विजेता, जूनियर में दुर्ग विजेता सरगुजा उप विजेता,सीनियर में कोरबा विजेता रायपुर उपविजेता।

        More articles

        Latest article