रायगढ़ 12 जुलाई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाने में महिला संबंधी आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई शुरू की जा रही है । इसी कड़ी में दिनांक 10/07/2024 गुरुवार को थाना लैलूंगा में महिला द्वारा दुष्कर्म की दर्ज करायी गई रिपोर्ट पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीड़ित महिला के रिपोर्ट पर महिला उप निरीक्षक मान कुंवर द्वारा एफआईआर और बयान लिया गया, पीड़िता ने बताया कि उसका पति अगस्त 2023 में बाहर काम करने गया था, ससुराल में बच्चों के साथ रहती थी । इसके ससुराल का जयलाल नागवंशी एक दिन अकेले पाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया । महिला लोक लाज से जयलाल नागवंशी के कृत्य किसी को नहीं बताई । उसके बाद जयलाल कई बार ससुराल में शारीरिक संबंध बनाया । मई 2024 में पति के घर आने पर भी जयलाल का घर आना जाना था । पति को जयलाल नागवंशी के कुकर्म बताई और थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में आरोपी जयलाल नागवंशी 32 वर्ष पर अप.क्र. 150/2024 धारा 376, 376(2)(n) आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर टीआई राजेश जांगडे द्वारा आरोपित के गांव दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे 11 जुलाई गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।