Sunday, February 9, 2025

          प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उपभोक्ता उठा सकते है लाभ

          Must read

          जांजगीर-चांपा 18 नवम्बर 2024। भारत सरकार ने सौर रूफटॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए 29 फरवरी, 2024 को पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी है।
          सीएसपीडीसीएल के ईई  ए के भारद्वाज ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत वर्तमान बेंचमार्क मूल्यों पर, इसका अर्थ होगा 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60,000 रुपये तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक प्रणाली के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी है। कलेक्टर  आकाश छिकारा ने पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना राष्ट्रीय पोर्टल में अधिक से अधिक पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने की  इच्छुक उपभोक्ता से अपील की है।  यह राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चयन करके किया जाना है। राष्ट्रीय पोर्टल उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग आदि जैसी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके परिवारों की सहायता करेगा। उपभोक्ता विक्रेता और रूफटॉप सोलर यूनिट का ब्रांड चुन सकते हैं जिसे वे स्थापित करना चाहते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मोबाईल एप डाउनलोड, वेबसाईट चउेनतलंहींतण्हवअण्पद में लागिन कर योजना का लाभ ले सकते है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article