Sunday, November 10, 2024

      04 साल से फरार लूट के आरोपी को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

      Must read

      रायगढ़ 12 जुलाई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर संदिग्धों एवं फरार आरोपियों की धर पकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस चौकी खरसिया को फरार लूट के आरोपी गोलू भाट उर्फ गंगा राव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।

      लूटपाट के आरोपी गोलू भाट उर्फ गंगा राव ने अपने साथी अजय चौहान के साथ मिलकर 4 मार्च 2020 को डभरा रोड ओम एजेंसी के पास ग्राम पंण्डरमुडा जोबी निवासी सुदामा राठिया के पर्स में रखे 14,000 रुपए को लूटकर भाग गए थे जिस संबंध में पुलिस चौकी में अपराध क्रमांक 125/2020 धारा 392, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना दरमियान आरोपी अजय कुमार चौहान उम्र 25 साल निवासी चचिया थाना करतला जिला कोरबा को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही की गई थी तथा आरोपी गोलू भाट के फरार रहने पर धारा 173(8) CrPC के तहत कार्यवाही किया गया । आरोपी गोलू भाट अपने गांव से फरार था जिसके कल गांव में आने की सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग द्वारा अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी गोलू भाट उर्फ गंगा राव को हिरासत में लिया गया । आरोपी ने लूट में प्राप्त ₹6000 को खर्च कर देना बताया । आरोपी भाट उर्फ गंगा राव पिता गोरेलाल उर्फ दरिहा भाट 35 साल निवासी ग्राम बेहरचुंवा थाना करतला, जिला कोरबा को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक किर्ती सिदार, सोहनलाल यादव शामिल थे ।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article